Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | जूना अखाड़ा में स्थित प्रसिद्ध मायादेवी मंदिर के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ

1 min read
जून अखाड़े में स्थित माया देवी मंदिर की ऊंचाई 270 मीटर और भैरव मंदिर की ऊंचाई 197 मीटर तक उठाने की मिली मंजूरी।

 

हरिद्वार | हरिद्वार के जूना अखाड़े में स्थित प्रसिद्ध मायादेवी मंदिर के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ़ हो गया है। उत्तराखंड कैबिनेट में पास होने के बाद शनिवार को कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरि महाराज को जीर्णोद्धार से सम्बंधित शासनादेश भी सौंप दिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड कैबिनेट ने माया देवी मंदिर की ऊंचाई 270 मीटर और जूना अखाड़े में ही स्थित भैरव मंदिर की ऊंचाई 197 मीटर तक ऊँचा उठाने की मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द ही नक्शा इत्यादि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो जायेगा। शासनादेश सौंपने पहुँचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरी महाराज ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि माया देवी मंदिर को लोग हरिद्वार के किसी भी स्थान से देख सके। नेपाल से लेकर देश के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद तक से इस मंदिर का सम्बन्ध जुड़ा है। मुस्लिम शासक तैमूर लंग तक ने इसे तोड़ने की कोशिश की लेकिन माता माया देवी आज भी इस मंदिर में साक्षात् विराजमान है और भक्तों का कल्याण करती है।