November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में पिछले साल 35 फीसदी घटी सोने की मांग

साल 2020 में सोने की मांग में 35 फीसदी की कमी आई है। देश में इसकी डिमांड 446.4 टन रही।

 नई दिल्ली । साल 2020 में सोने की मांग में 35 फीसदी की कमी आई है। देश में इसकी डिमांड 446.4 टन रही। 2019 में सोने की कुल मांग 690.4 टन थी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (भारत) के मैनेजिक डायरेक्टर सोमसुंदरम ने गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स-2020 की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2020 में गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड 42 फीसदी और गोल्ड की कुल निवेश (इन्वेस्टमेंट) डिमांड 11 फीसदी कम रही। 2010 में भारत में प्रति व्यक्ति गोल्ड की कंज्यूमर डिमांड 0.8 ग्राम हुआ करती थी। यह 2015 में घट कर 0.7 ग्राम और 2020 में 0.3 ग्राम रह गई। दुनियाभर में सोने की डिमांड 3,759.6 टन की रही। 2009 के बाद पहली बार सोने की मांग 4,000 टन से कम रही है। पिछले साल देश में 1.88 लाख करोड़ रुपए के सोने की खपत हुई। यह पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी कम है। साल 2019 में 2.17 लाख करोड़ रुपए के सोने की खपत हुई थी।