Home देहरादून रविंद्र जुगरान ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

रविंद्र जुगरान ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

देहरादून | आखिरकार लंबे समय से भाजपा के दम घोटू माहौल में रह रहे राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता ने कमल का मोह छोड़ कर आप की सदस्यता ग्रहण कर ही ली रविंद्र जुगरान काफी लंबे समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे थे , जो भाजपा के नेताओं को भी नागवार गुजर रहा था और लंबे समय से उन्हें पार्टी की गतिविधियों से दूर रखा गया था ,ऐसे में जुगरान का कमल से मोहभंग होना लाजमी था जुगरण का भी मानना है कि आज तक जो लड़ाई वह सभी सरकारों के खिलाफ अकेले लड़ा करते थे अब उन्हें आम आदमी का साथ मिलने पर नई धार और नए जोश के साथ लड़ाई लड़ने का मौका मिलेगा उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस सबसे हर घोटाले का हिसाब लिया जाएगा और सड़क से लेकर न्यायालय तक प्रदेश हित में जो भी लड़ाई लड़नी होगी उसे वह प्रखरता से लड़ेंगे |

You may also like

Leave a Comment