Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रदेश सरकार के खिलाफ जनरल ओबीसी एसोसिएशन, आंदोलन के लिए फिर से तैयार पौड़ी

1 min read
जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश सरकार की बदले की भावना से काम करने की नीति के खिलाफ एसोसिएशन अब आर-पार की लड़ाई में उतर आया है।

 

पौड़ी: जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ प्रदेश सरकार की बदले की भावना से काम करने की नीति के खिलाफ जिला मुख्यालय पौड़ी में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने एक अहम बैठक की।

एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि जिस तरह से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ मुख्यमंत्री और शासन द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर उन पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है, उसका जनरल ओबीसी एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है।

संगठन के संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि इस संबंध में आज जिला मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। इसी के तहत:

  • 5 सितंबर को संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे।
  • 6 सितंबर को प्रदेश भर में सभी जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के सम्बंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
  • 7 सितंबर को सभी मुख्यालयों में जिलाधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
  • 8 सितंबर को सभी कर्मचारी 1 दिन की भूख हड़ताल में रहेंगे।
  • 9 तारीख को सभी कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: सरकार और संगठन-आमने सामने, अब होगा उग्र आंदोलन

उन्होंने कहा इसके बाद भी प्रदेश के मुखिया और सरकार नहीं जागती है तो उसके बाद प्रदेश भर में आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। इतना साफ है कि उत्तराखंड में कोरोना के इस दौर में भी आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां प्रदेश के मुखिया ऐसे आंदोलन के खिलाफ जांच बैठाये बैठे हैं तो वहीं आंदोलन करने वालों ने भी साफ कर दिया है कि वे किसी भी सूरत में सरकार के दबाव में नहीं आने वाले। इतना तय है कि दोनों ही स्थितियों में परेशान आम जन को ही होना पड़ेगा।