Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: 15 वर्षीया ने दिया नन्ही सी जान को जन्म, किशोर पर मुकदमा दर्ज

पौड़ी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। ज़िले के थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पट्टी ढाईचुल में नाबालिग़ लड़की ने एक शिशु को जन्म दिया है।

 

पौड़ी: पौड़ी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। ज़िले के थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पट्टी ढाईचुल में नाबालिग़ लड़की ने एक शिशु को जन्म दिया है। लड़की की उम्र महज़ 15 साल बताई जा रही है।

लड़की ने आरोप लगाया है कि उनके घर के पड़ोस में रहने वाले उसके चचरे भाई ने कुछ महीने पहले उसके साथ जबरदस्ती की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी भी  नाबालिग़ है। पीड़िता के अनुसार उसे उस समय युवक द्वारा डराया धमकाया गया था जिसके बाद लड़की ने अपने परिजनों से इस मामले में कुछ नहीं कहा। मगर कल देर शाम पीड़ित नाबालिग़ लड़की के पेट में दर्द होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया, जहां पर उस ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

नाबालिग़ बच्ची द्वारा नवजात को जन्म देने का मामला सामने आने पर पाबौ चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। ओर अपने उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया।

पीड़ित परिवार की ओर से इस पूरे घटनाक्रम में थाना पैठाणी में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया। थाना पैठाणी एस०ओ० प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पोक्सो सहित धारा 376, 506 धाराएं लगाई गई है।

एसएसपी पौड़ी पी० रेणुका ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पीड़ित नाबालिग़ लड़की 15 वर्ष की है जबकि आरोपी किशोर युवक भी 16 वर्ष का नाबालिग़ है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में किशोर को पुलिसिया संरक्षण में ले लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एस०आई० टीना रावत को जांच सौंपी गई है।