Home ऊधम सिंह नगर गैंगस्टर लारेन्स विश्नोई की हिट लिस्ट मे अब उत्तराखंड के व्यापारी

गैंगस्टर लारेन्स विश्नोई की हिट लिस्ट मे अब उत्तराखंड के व्यापारी

 

 

 ऊधमसिंहनगर | रुद्रपुर के गल्ला मंडी में मंगलवार की देर रात अचानक गोलियों की ताबड़तोड़ से हड़कंप मच गया। अचानक से बदमाशो ने रुद्रपुर की गल्ला मंडी स्थित गुरुनानक टायर पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसानी शुरू कर दी.. हालांकि फायरिंग में किसी की जानमाल की हानी नहीं हुई , लेकिन फायरिंग की इस घटना से आसपास में दहशत का माहोल फ़ैल गया .. मौके पर पहुंची  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी .. सूचना पर जिले के एसएसपी भी मौका मुआयना करने पहुँच गए एसएसपी ने मामले की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है।

हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र में बना पोलिनेटर पार्क

साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी और मोबाइल रिकार्ड्स को भी खंगाल रही है। गुरुनानक टायर्स के स्वामी ने पुलिस को बताया की उनके फ़ोन पर गैंगस्टर लारेन्स विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरोती मांगी गई है |

31 दिसम्बर पर होटलों, रिसॉर्ट्स में पार्टी करना पड़ सकता है महंगा

गैंगस्टर लारेन्स विश्नोई पंजाब और हरियाणा सहित राजस्थान में अपनी दहशत फैला चुका है। पुलिस गम्भीरता से मामले की जाँच में जुट गई है  गैंगस्टर लारेन्स विश्नोई वही बदमाश है जिसने फ़िल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

पौड़ी | पूर्व प्रधान पर लगा अपने कार्यकाल में मनरेगा फंड हड़पने का आरोप

You may also like

Leave a Comment