Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शॉर्ट फिल्म: डेंगू… क्योंकि हर बुखार कोरोना नहीं होता

1 min read
डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रविवार को हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० विशाल गर्ग द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म 'डेंगू... क्योंकि हर बुखार डेंगू नहीं होता' को रिलीज किया गया।

 

हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा विश्व लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर डेंगू का डंक भी अपने पैर पसार रहा है। डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रविवार को हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० विशाल गर्ग द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘डेंगू… क्योंकि हर बुखार कोरोना नहीं होता’ को रिलीज किया गया।

वर्तमान समय में कोरोना के साथ-साथ डेंगू बुखार के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए डेंगू शॉर्ट फिल्म में हरिद्वार के कलाकारों ने ही भूमिका निभाई है। पूरी फिल्म मध्य हरिद्वार में रहने वाले शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

इस फिल्म के मुख्य किरदार राम भरोसे शर्मा है और इस किरदार को ठाकुर विक्रम सिंह ‘नाचीज़’ ने अदा किया है। शर्मा परिवार के राम भरोेसे शर्मा खुद को कोरोना योद्धा समझते हैं और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते रहते हैं। लेकिन राम भरोसे शर्मा जी डेंगू को भूल जाते हैं और आखिर में डेंगू का डंक शर्मा जी को अस्पताल पहुंचा देता है। इस फिल्म में राम भरोसे शर्मा की पत्नी, उनका बेटा, उनकी बेटी और बहू हैं जो सभी अपने में ही मगन में रहते हैं लेकिन डेंगू से बेखबर रहते हैं।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० विशाल गर्ग जो इस फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में भी है ने बताया कि समाज में आज जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उधर डेंगू का भी सीजन शुरू हो गया है। डेंगू के कारण हरिद्वार में कारोबारी की मौत भी हो चुकी हैं।

लोगों को कोरोना और डेंगू दोनों के प्रति जागरुक करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति से जुड़े लोग हो या फिर समाजिक कार्यकर्ता, हम सभी को शहर के बारे में सोचना चाहिए। पार्टी राजनीति से उपर उठकर हमें शहरवासियों को कोरोना और डेंगू से बचाना है। हमारा ये प्रयास लोगों को जागरुक करने केा लेकर ही हैं।

फिल्म का लेखन और डायरेक्शन एम.एस. नवाज़ ने किया है, जबकि फिल्मांकन और एडिटिंग का कार्य विवेक शर्मा ने किया है।