November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पूर्व प्रधान के कार्यकाल में भारी वित्तीय अनियमितता का खुलासा

ग्राम पंचायत विकास कार्यों में साढे चार लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाई गई |

 

पौड़ी | विकासखंड बीरोंखाल की ग्राम पंचायत घनस्याली में पूर्व प्रधान के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यो में भारी वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। दो सदस्यीय जांच कमेटी ने विकास कार्यों में साढे चार लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाई है। जांच में  तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को दोषी पाया है।

जिलाधिकारी पौड़ी ने पूर्व प्रधान को नोटिस जारी कहा कहा कि अगर नो‌टिस का 15 दिनों के भीतर संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर वसूली की कार्यवाही की  जाएगी। गौरतलब है कि पंचायत भवन मरम्मत कार्य में व्यय 1 लाख 27 हजार दिखा गया। जबकि जांच में कोई भी मरम्मत कार्य नहीं पाया गया।

पौड़ी | ‘होली के हल्यार’ टीम 8 वर्षों से होली के संरक्षण को प्रयासरत

स्वजल द्वारा जारी शौचालय निर्माण की धनराशि किन-किन लाभार्थियों को दी गई। मामले में जांच टीम को काई अभिलेख नहीं मिले। इन सभी कार्यो में 4 लाख 50 हजार 331 की धनराशि की वित्तीय अनियमितता पाई गई है। जांच टीम ने वित्तीय अनियमितता में तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को मिली भगत का दोषी पाया है।

किसानों ने रेल ट्रैक व सड़कों पर जमाया कब्जा, दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन बंद

डीपीआरओ एमएम खान ने बताया कि घनस्याली के पूर्व प्रधान को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कहा कि नोटिस का 15 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर वसूली के साथ ही पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

टिहरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,1 हेक्टेयर अफ़ीम की खेती को किया नष्ट | विडियो देखे

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]