बड़ी खबर: पूरा उत्तराखंड ऑरेंज ज़ोन घोषित
ख़ास बात:
- उत्तराखंड अब ऑरेंज ज़ोन घोषित
- ग्रीन ज़ोन के ज़िले भी अब ऑरेंज में शामिल
- पहाड़ों पर बढ़ रहा कोरोना का आतंक
- राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300 पार
देहरादून: बीते दिनों में प्रदेश में आने वाले कोरोना के आंकड़ों के चलते पूरा प्रदेश अब ऑरेंज ज़ोन में आ गया है। रविवार को जिस तरह से राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300 पार करता हुआ 317 पर पहुंचा, उसके चलते राज्य सरकार ने ग्रीन ज़ोन में शामिल 7 जिलों को भी आप बाक़ी जिलों के साथ ऑरेंज ज़ोन में शामिल कर दिया गया है।
पिछले हफ्ते राज्य में देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी गढ़वाल मण्डल से और नैनीताल, अल्मोड़ा औअर ऊधमसिंह नगर कुमाऊँ मण्डल से ऑरेंज ज़ोन में थे।
ऊधमसिंह नगर से सबसे ज्यादा चिंताजनक आंकड़े सामने आये हैं जहाँ 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये लोग मुंबई से लौटे थे। इसके अलावा चमोली में 5 और बागेश्वर में 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राजधानी में भी 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनमें से 3 लोग मुंबई से लौटे थे।