Home देहरादून मसूरी में पेयजल संकट

मसूरी में पेयजल संकट

मसूरी | शुक्रवार को सचिवालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पेयजल एवं सिंचाई विभाग के सचिव नितेश झा से मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करने का आग्रह किया। विधायक जोशी ने कहा कि वार्ड 12 किषन नगर में नलकूप निर्माण, वार्ड 01 मालसी के बगरियालगांव पेयजल योजना, वार्ड 06 दून विहार पेयजल योजना तथा कालिदास रोड़ में सीवरेज निर्माण के कार्य को प्राथमिकता पर किया जाता अति आवश्यक है। उन्होनें बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार पेयजल की समस्या से परेशान है जिसको लेकर उनके द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है।

विधायक जोशी ने सचिव को बताया कि जनहित को देखते हुए पेयजल योजनाओं की स्वीकृति अतिशीघ्र प्रदान की जाए। पेयजल सचिव नितेश झा ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है जल्द ही पेयजल की समस्याओं का समाधान किया जाऐगा।

You may also like

Leave a Comment