Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जिलाधिकारी पौड़ी ने किया पर्यटन स्थल खिरसू निरीक्षण

1 min read
उन्होने एक माह के भीतर सभी अवशेष निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश कार्यदायी विभाग को दिए है

पौड़ी | जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पर्यटन स्थल खिरसू में निर्माणाधीन होम स्टे बासा टू का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एक माह के भीतर सभी अवशेष निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश कार्यदायी विभाग को दिए है । खिर्सू में जिला योजना से गढ़वाली शैली में पत्थरों पर नक्काशी कर बासा होम स्टे के बाद होम स्टे बासा टू का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य जिला योजना के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके तहत स्वीकृत धनराशि 122 लाख में से 99 लाख की धनराशि कार्य में खर्च हो चुकी है।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस होम स्टे के शुरू होने से यहां के बेरोजगार महिलाओं व युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1 माह के अंदर यह होम स्टे पूरी तरह तैयार हो जाएगा जिसके लिए उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित कर दिया है वही जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के बाद जल्द ही बासा टू होम स्टे के उदघाटन की उम्मीद फिर से जगी है।