हरिद्वार: युवाओं ने चलाया डेंगू के लिए जागरुकता अभियान
रिपोर्ट: अर्चना
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डेंगू ने भी नाक में दम कर रखा है। प्रशासन द्वारा लगातार डेंगू के प्रति बैठक कर लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ नगर निगम द्वारा जगह-जगह छिड़काव भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की कोविड-19, डेंगू और आपदा की समीक्षा बैठक
वहीं हरिद्वार की एक कॉलोनी के युवाओं ने डेंगू के प्रति जागरुकता अभियान चलाया। इसके साथ ही युवाओं ने स्थानीय पार्षद का घेराव कर मोहल्ले में छिड़काव के लिए गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने विकास कॉलोनी में एक पार्क में जिसमें बरसात के बाद लंबी-लंबी झाड़ियाँ और घास उग गई थी, उसे साफ़ भी किया।
ये भी पढ़ें: शॉर्ट फिल्म: डेंगू… क्योंकि हर बुखार कोरोना नहीं होता
स्थानीय निवासी साजन शर्मा का कहना है कि इस बीमारी से हम सिर्फ साफ-सफाई के माध्यम से ही बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही ध्यान रखना है कि कहीं पर भी जलभराव ना होने पाए।
इसके साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया गया कि लोग न सिर्फ अपने घर साफ़ रखें बल्कि आस-पड़ोस के घरों में भी जाकर लोगों से डेंगू के बारे में बात कर उनको जागरुक करें। पिछले वर्ष डेंगू से हुई मौतों से सबक लेकर इस वर्ष डेंगू के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना समय की मांग है।