Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दो करोड़ रोज़गार का था वादा, अब खड़ी है बेरोजगारों की फ़ौज: श्रीनिवास

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का आधार ही बेरोजगारी था। बेरोजगारी के कारण ही पर्वतीय जनपदों के गांवों से युवा वर्ग ने रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में पलायन किया।

 

रिपोर्ट: अर्चना

हरिद्वार: उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने हरिद्वार के प्रेस क्लब में पहुँच कर युवा कांग्रेस के ‘रोजगार दो’ अभियान की शुरुआत के बारे में बताया। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस सो रही सरकार को जगाएगी।

श्रीनिवास ने कहा की मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था परन्तु आज बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण का आधार ही बेरोजगारी था। बेरोजगारी के कारण ही पर्वतीय जनपदों के गांवों से युवा वर्ग ने रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में पलायन किया। महामारी के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी युवा एक बार फिर बेरोजगार होकर लौटा है लेकिन उत्तराखंड की सरकार के पास उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने सरकार के रवैय्ये पर कहा कि त्रिवेंद्र सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देकर यहां के बेरोजगारों का हक मार रही है और इस वजह से राज्य का युवा आत्महत्या करने को विवश है। श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन कर रही है। उनके ऊपर कोरोना एक्ट में मुक़दमे लिखे जाने के सम्बन्ध में उन्होने कहा की कांग्रेस के युवा डरने वाले नहीं है और ये युवाओं का जोश है |