December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लालकुआं | टांडा रेंज नर्सरी क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप

मृतक की शिनाख्त मोहन चंद्र उप्रेती के रूप में हुई जो कि पिछले लगभग 4 माह से लापता था |

लालकुआं | वन विभाग के टांडा वन क्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी प्रांगण में देर शाम युवक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया ,आपको बता दें कि बीती रात को लालकुआं के टांडा वन क्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी ग्राउंड में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली जिसके बाद वन विभाग के बीट इंचार्ज के द्वारा लालकुआँ कोतवाली में सूचना दी गई जिसके बाद  लालकुआँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त मोहन चंद्र उप्रेती के रूप में हुई जोकि पिछले लगभग 4 माह से लापता था तथा गुमशुदगी में दर्ज था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फ़िलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने मे जुटी |

मसूरी | कोविड के नियमों का पालन कराने में पुलिस के साथ हो रही बदसलूखी

रेप का झूठा आरोप लगाने पर केस दर्ज, लड़की को हो सकती है 7 साल की सजा

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]