पौड़ी में कोविड-19 लैब होगी और मज़बूत: धन सिंह रावत
ख़ास बात:
- उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश
- अस्पताल में कोविड-19 के ज्यादा टेस्ट होंगे संभव
- अस्पताल को बनाया जाएगा ज्यादा मजबूत
- अस्पताल में 150 की जगह होंगें 200 टेस्ट
पौड़ी: पौड़ी जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए श्रीनगर अस्पताल की कोविड-19 लैब को ज्यादा मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने लैब को ज्यादा मजबूत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
धन सिंह रावत ने बताया कि जिस तरह से जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब तक अस्पताल में 150 टेस्ट ही हर दिन किये जा सकते थे मगर अब इसकी क्षमता को बढ़ाते हुए हर दिन 200 टेस्ट करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर लैब में स्टाफ की कमी होती है तो उसको भी पूरा किया जाएगा। श्रीनगर स्थित लैब में 200 टेस्टिंग प्रतिदिन हो पाएगी जिससे पेंडिंग पड़े हुए केसों का निस्तारण भी जल्द हो पाएगा।साथ ही अस्पताल की क्षमता बढ़ने से संक्रमित व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द होगी और संक्रमण फैलने पर रोक लगाई जा सकेगी।