December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में कोरोना ने फिर दिखाए तेवर, मामलों की संख्या 90 लाख के पार

कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने संकेत दिए हैं कि आने वाला समय और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
कोरोना
Corona
तस्वीर इन्टरनेट से साभार

नई दिल्ली | देश में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाला समय और भी खतरनाक साबित हो सकता है।

चिन्वाड़ी डांडा पेयजल पंपिंग योजना पर सवाल – क्यों हुआ जल्दबाज़ी में लोकार्पण?

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (कोविड-19) 584 मरीजों की जान गई है।

बनारस के 84 घाट, 15 लाख दिये – इस बार ख़ास होगी काशी की ‘देव दीपावली’

नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 90 लाख 4 हजार 365 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 84,28,409 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 43 हजार 794 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 32 हजार 162 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,83,397 कोरोना जांच की गई है। कोरोना से इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली दिखाई पड़ रही है।

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?

गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 7546 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5.1 लाख से अधिक हो गई है जबकि 98 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 8041 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में त्योहार के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमण दर 12.09 प्रतिशत है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई है।

करें दर्शन बाबा बद्री विशाल की डोली के, पहुंची शीतकालीन प्रवास पर

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 17,63,055 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के चलते 154 रोगियों की मौत हो गई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,356 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से ठीक हुए 5,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 16,35,971 हो गई है।

सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को लगेगा कोरोना टीका: हर्षवर्धन

विश्व भर में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ रहे हैं। कोरोना अब तक दुनियाभर के 218 देशों तक पहुंच चुका है। हर दिन कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 6 लाख से ज्यादा हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 6 लाख 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 10,680 लोगों की मौत हुई है। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अब तक पांच करोड़ 72 लाख 12 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 13 लाख 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।