November 11, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बड़ी खबर: पौड़ी में बढ़ा कोरोना संक्रमण

जनपद पौड़ी में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 हो चुकी है।

ख़ास बात: 

  • पौड़ी में बढ़ा कोरोना संक्रमण
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 24
  • 14 नए लोगों में पाया गया संक्रमण
  • क्वारंटीन में थे सभी संक्रमित  प्रवासी

पौड़ी: जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जनपद पौड़ी में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 हो चुकी है।

इनमें से 6 लोग पौड़ी के एक होटल में क्वारंटीन थे साथ ही एक व्यक्ति दुगड्डा और एक व्यक्ति यमकेश्वर का है, जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी ने दी है। यह सभी लोग महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले ही पौड़ी आये थे।

वहीं लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या के बाद जनपद में दहशत का माहौल बनने लगा है। हालांकि जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इन सभी लोगों को सुरक्षित रूप से क्वारंटीन किया गया था और इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।