Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस देगी रामपुर तिराहे पर आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

1 min read
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर एक अक्टूबर, 1994 की रात में आंदोलनकारियों पर ख़ाकी का कहर बरपा था।

देहरादून | दो अक्टूबर को कांग्रेसजन रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर एक अक्टूबर, 1994 की रात में आंदोलनकारियों पर ख़ाकी का कहर बरपा था। अलग पहाड़ी राज्य की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की थी जिस में सात लोगों की मौत हुई थी और 17 आंदोलनकारी जख्मी हुए थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस हर साल रामपुर तिराहे गोली कांड के शहीद आंदोलनकरियों को नमन करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने जाती है। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर यानी कल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

[sp_wpcarousel id=”9180″]