Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी की मार, आने वाले दिनों में और चढ़ेगा पारा; आज चारधाम में थोड़ी राहत के आसार

1 min read

उत्तराखंड में शुष्क मौसम के चलते भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। जो कि सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बौछारें भी पड़ीं। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शाम को धूल भरी आंधी भी चली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने के साथ तपिश बढ़ सकती है। चारधाम समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं, कहीं-कहीं हल्की बौछारों के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

दिन में भीषण गर्मी
दून में बुधवार को सुबह से चटख धूप खिली रही और दिन में भीषण गर्मी महसूस की गई। आसपास के क्षेत्रों में तपिश बढ़ने के साथ ही चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। हालांकि, शाम को देहरादून के कई इलाकों में धूलभरी आंधी चली। जिससे कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। कुछ क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां भी विद्युत लाइनों पर गिरने की सूचना है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं मध्यम हवाएं और हल्की बौछारें भी पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 38.8, 20.9
ऊधमसिंह नगर, 39.5, 19.2
मुक्तेश्वर, 24.5, 13.6
नई टिहरी, 28.0, 15.0