Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चारधाम यात्रा | हुआ शुभारंभ, खुले गंगोत्री धाम के कपाट

1 min read
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के महापर्व पर ठीक 11:22 पर आगामी 6 महीनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

गंगोत्री, उत्तरकाशी | चारधाम के कपाट खोलने की तैयारियों के बीच माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली विधि विधान के साथ प्रातः 9:00 बजे गंगोत्री पहुंची। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के महापर्व पर ठीक 11:22 पर पुरवा प्रारंभ के अनुसार पूजा अर्चना के साथ आगामी 6 महीनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

बीते 2 सालों से कोरोना के कारण यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पाई है जिसका ख़ासा खामियाजा स्थानीय व्यवसायियों को उठाना पड़ा है। माँ गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही बेरोजगार बैठे व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

पतित पावनी मां गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही मां गंगा के दर्शन करने देश-विदेश के हजारों सरदार गंगोत्री धाम पहुंचे और अक्षय तृतीया के पवित्र पर्व पर मां गंगा के पवित्र जल से डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया इस शुभ अवसर पर जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारी मौजूद रहे। दूसरी और कपाट खोलने पर गंगोत्री धाम के रावल और तीर्थ पुरोहितों ने भी गंगोत्री धाम में पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया।