December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हर की पैड़ी पर माँ गंगा का दर्जा वापस मिलने पर मनी दीपावली

गंगा को एस्केप चैनल बताने वाला शासनादेश निरस्त किये जाने के बाद हर की पैड़ी पर दीपावली मनाई गई।

 

हरिद्वार | हर की पैड़ी पर बह रही गंगा को एस्केप चैनल बताने वाला शासनादेश को सीएम त्रिवेंद्र द्वारा निरस्त किये जाने के बाद हर की पैड़ी पर दीपावली मनाई गई। तीर्थ पुरोहितों की संस्था गंगा सभा ने इस मौके पर माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर जमकर आतिशबाजी की और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

मिशन-2024 की तैयारी में भाजपा, 120 दिनों के अभियान का आगाज करेंगे नड्डा

दरअसल सन 2016 में एनजीटी द्वारा गंगा के 200 मीटर के दायरे में व्यवसायिक निर्माणों पर रोक लगाने के बाद तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हर की पैड़ी पर बहने वाली गंगा की जलधारा को एस्केप चैनल घोषित कर दिया था। इस निर्णय के बाद से तीर्थ पुरोहित राज्य सरकार के विरोध में आ गए थे। लेकिन अब हरीश रावत अपनी ही लिये गये फैसले के पलटे जाने से खुश दिखाई दिये साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को बधाई दी।

हर की पैड़ी पर एस्केप चैनल का शासनादेश रद्द, गंगा प्रेमियों में खुशी की लहर

2017 मे हर की पैड़ी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने भी विधानसभा चुनाव में जनता से इस बात का वादा किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आई तो हर की पैड़ी पर गंगा की जलधारा को फिर से गंगा घोषित कर दिया जाएगा। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के तीन साल बाद भी जब एस्केप चैनल के शासनादेश को वापस नहीं लिया गया, तब तीर्थ पुरोहितों ने पिछले डेढ़ महीने से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने सन 2016 के शासनादेश को वापस ले लिया है और पूर्व की स्थिति बहाल कर दी है जिसे लेकर तीर्थपुरोहितों में खुशी की लहर है।

एस्केप चैनल पर चार साल में पूरी हुई सरकार की ‘जल्दी’