November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी देहरादून मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त, 2 की मौत 5 घायल

हादसे का शिकार 7 में से पांच लोग दिल्ली और दो देहरादून के हैं |

रिपोर्ट- सुनील सोनकर 

मसूरी | मसूरी देहरादून मार्ग पर  कोलूखेत पानी वाले बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर जा गिरी जिसमे 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि  5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस  कोतवाल देवेन्द्र असवाल के नेतृत्व में घटना स्थल पहुची और घायलों को 108 एम्बुलेंस के माद्यम से देहरादून कोरोनेशन हॉस्पिटल भेजा गया वही 2 शव को पुलिस ने क़ब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हादसे का शिकार 7 में से पांच लोग दिल्ली और दो देहरादून के हैं|

राज्य सरकार से टैक्सी मैक्सी महासंघ नाराज

मृतकों में अभिषेक निवासी दिल्ली और अंकित निवासी देहरादून हैं। मसूरी सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि 1 अप्रैल को गुरुवार की सुबह लगभग करीब 7 बजे के आसपास स्थानीय कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी से नीचे कोलू खेत के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है, घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार कार सवार पर्यटक मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही थे, तभी पानी वाला बैंड पर कार अनियंत्रित होकर मोड़ से नीचे गिर गई, राहत बचाव कार्य से पहले ही दो कार सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई. पांच लोगों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के सरकारी कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार जारी है, मृतकों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्यवाही  कर रही है |

पौड़ी | इंसानियत फिर हुई शर्मसार , नवजात को फैका कूड़ेदान में

उन्होंने बताया कि मोड़ काफी घुमावदार है, जिस वजह से अक्सर इस मोड़ पर हादसे हो रहे हैं इसको लेकर लोक निर्माण विभाग को सुरक्षा पत्र के साथ पैराफिट को मजबूत बनाने केलिए कहा गया  हैं ,वहीं पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने कहा कि कार तेज गति में थी जिस वजह से कार पैराफिट को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी जिससे बड़ा हादसा हो गया उन्होंने कहा कि इस मोड़  पर क्रॉस बैरियर के साथ सुरक्षा दृष्टि के कार्य किया जाएगा।

मसूरी | रजत अग्रवाल सातवी बार बने ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष

हरिद्वार | कुंभ मेले की हुई शुरुआत श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]