Home देहरादून आप ने बनाई सोशल मीडिया टीम, AK7000 अभियान की शुरुआत

आप ने बनाई सोशल मीडिया टीम, AK7000 अभियान की शुरुआत

देहरादून | आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड चुनावों को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।उत्तराखंड में  सदस्यता अभियान के बाद  अब आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया के जरिये २०२२ का चुनाव जितने की तैय्यारी में है, जिसके चलते   आप के उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की। विशाल चौधरी ने बताया,आप के सोशल विंग की अलग अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने की कोशिश की है।

मसूरी देहरादून मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त, 2 की मौत 5 घायल

हर डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया इंचार्ज रखे गए हैं जिससे सोशल मीडिया के जरिए सशक्त रूप से आप जनता के बीच जा सके । इसके अलावा आप ने 70 विधानसभा में भी 70 सोशल इंचार्ज नियुक्त किए हैं जिनकी सूची भी आज जारी कर दी गई ।

राज्य सरकार से टैक्सी मैक्सी महासंघ नाराज

आप उपाध्यक्ष ने कहा ,आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है हर विधानसभा से 100 लोगों की  मीडिया की टीम बनाई जाएगी ताकि पूरे उत्तराखंड में 7000 की सोशल  आर्मी आगामी चुनावों को लेकर काम करेगी।इसलिए आप AK 7000 अभियान के तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी जिसमें हर विधानसभा में 100 लोगों की टीम का लक्ष्य रखा गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

 

You may also like

Leave a Comment