मजदूरों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 20 घायल
ग्वालियर। ग्वालियर झांसी हाईवे पर दिल्ली से मजदूरों को लेकर छतरपुर जा रही एक यात्री बस मंगलवार की सुबह जोरासी घाटी के पास बेकाबू होकर पलट गई इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 के करीब घायल हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और क्रेन की मदद से बस को सीधा कर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बस 55 सीटर थी और उसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक यात्री बस क्रमांक यूपी 93 सीटी 8593 बीती रात दिल्ली से करीब 100 मजदूरों को लेकर छतरपुर जा रही थी ।सुबह 7:00 बजे करीब बस जब जौरासी घाटी के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर पलट गई बस पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा आसपास के लोग मौके पर आ गए और बस फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
कोरोना के बढ़ते नए मामलों से आर्थिक गतिविधियों पर असर
इस घटना में बस में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 के करीब घायल हो गए ।। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है वहीं हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा।
55 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री सवार होना इस बात का गवाह है कि रास्ते में परिवहन विभाग में किसी प्रकार की चेकिंग नहीं की इस की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। बस में सवार मजदूर दिल्ली में मजदूरी करते थे और दिल्ली में लोक डाउन गने के कारण वह अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
वैक्सीनेशन में तेजी से उछला बाजार, निफ्टी ने छुआ 14,500 का स्तर
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]