December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कुंभ के गुब्बारे में हुआ ब्लास्ट तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

2 छात्र ऋषिकेश एम्स में है और एक छात्र देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती है अभी छात्रों की हालत स्थिर है ।

हरिद्वार | हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय में बड़ा हादसा हो गया बीती रात महाविधालय परिसर के बराबर कुम्भ मेले के अस्थायी बस स्टैंड में लगा बलून महाविद्यालय के परिसर में आ गया और उसमें ब्लास्ट हो गया गैस भरे बलून में ब्लास्ट होने से तीन छात्र बुरी तरह झुलस गए बलून में इतना भयंकर ब्लास्ट हुआ कि तीनों की खाल तक उतर गई तीनो छात्रों की हालत अब स्थिर  बताई जा रही तीनो को हायर सेंटर में भर्ती किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है मौके पर पहुँची प्रशासन की टीम द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।

परीक्षा पे चर्चा – पीएम मोदी करेंगे छात्रों, माता-पिता से संवाद

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सम्भु कुमार झा का कहना है कि ऋषि कुल विद्यापीठ देर रात गुब्बारे में ब्लास्ट होने के कारण ऋषि कुल विद्यापीठ के तीन छात्र घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया मगर उनकी हालत गंभीर होने के चलते उनको ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया 2 छात्र ऋषिकेश एम्स में है और एक छात्र देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती है अभी छात्रों की हालत स्थिर है ।

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री 8 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]