Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

परीक्षा पे चर्चा – पीएम मोदी करेंगे छात्रों, माता-पिता से संवाद

1 min read
कार्यक्रम 7 अप्रैल को शाम 7 बजे टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर हिंदी समेत अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
परीक्षा पे चर्चा

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल, 2021 को सायं 7 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों एवं माता-पिता से परस्पर बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर #ExamWarriors, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा। 7 अप्रैल को 7 बजे सायं ‘परीक्षा पे चर्चा’ देखें….यह कार्यक्रम 7 अप्रैल (बुधवार) को शाम 7 बजे टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर हिंदी समेत अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के चौथे वर्ष का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। 17 फरवरी से 14 मार्च, 2021 के दौरान विभिन्न विषयों पर 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/ पर किया गया है।

लगभग 14 लाख प्रतिभागियों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के चौथे संस्करण की प्रतियोगिता में भाग लिया। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में 10.5 लाख छात्रों, 2.6 लाख शिक्षकों और 92 हजार अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाग लेने वाले 60 प्रतिशत से अधिक छात्र 9वीं और 10वीं कक्षा के हैं। पहली बार 81 विदेशी देशों के छात्रों ने ‘पूर्व-परीक्षा पे चर्चा’ रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]