विधान सभा चुनाव: बीजेपी जुटी चुनावी रण की तैयारी में
ये भी पढ़ें: सरकार ने की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हेतु अधिकतम दर निर्धारित
देहरादून | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अभी हालांकि डेढ़ वर्ष का समय शेष है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा पूरी शिद्दत के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती उसके पिछले प्रदर्शन को दोहराने की है। लिहाजा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चुनावी तैयारियों को लेकर लंबी मंत्रणा की है।
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा हेतु कोविड जांच की शर्त समाप्ति पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी चुनाव को लेकर यह कहते नजर आ रहे हैं बीजेपी सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और जाहिर सी बात है डेढ़ साल शेष है जिसको लेकर वह अपनी सेना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जायेगी।
ये भी पढ़ें: पीपीपी मोड पर अस्पताल दिए जाने के विरोध में उतरी कांग्रेस