Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चारधाम यात्रा हेतु कोविड जांच की शर्त समाप्ति पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य कोविड जांच की शर्त को समाप्त कर दिया है।
चारधाम यात्रा

 

चार धामदेहरादून | उत्तराखंड सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य कोविड जांच की शर्त को समाप्त कर दिया है। इस सन्दर्भ में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से एसओपी भी जारी कर दी गई है जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार ने की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हेतु अधिकतम दर निर्धारित

कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से इस फैसले पर पुनविचार करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बिना कोविड जांच के चारधाम के दर्शन कराना किसी अनहोनी को न्योता देने समान है।

ये भी पढ़ें: पीपीपी मोड पर अस्पताल दिए जाने के विरोध में उतरी कांग्रेस