November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर | चौल्ली शहाबुद्दीन पुर गांव के 145 बच्चों का भविष्य दाव पर

 

  • स्कूल में शिक्षकों की राह देखते बच्चे   
  • बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा हैं खिलवाड़

 

भगवानपुर | एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती नज़र आती हैं वहीं दूसरी तरफ धरातल पर पढ़ाई के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ संबंधित अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसकी एक बानगी चौल्ली शहाबुद्दीन पुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में देखने को मिली है।

आपको बता दे कि भगवानपुर के चौल्ली शहाबुद्दीन पुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 145 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । लेकिन कहीं न कही इन बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा ने नाम पर खिलवाड़ हो रहा है  विद्यालय में न तो इंग्लिश पढ़ाने वाला कोई है और ना ही  विज्ञान पढ़ाने वाले कोई अध्यापक  है।

पौड़ी | युवाओं के प्रेरणास्रोत बनी पाबौ ब्लॉक की शीतल

कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बंद रहे जिस से बच्चों की पढाई पर काफी असर पड़ा और अब स्कूल  खुले भी तो इन बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में  अध्यापक ही नहीं है।

दरअसल आपको बता दें कि अब से दो वर्ष पहले इस विद्यालय में केवल दो ही अध्यापक थे, साथ ही विद्यालय को पास में ही बने हाई स्कूल में अटैच करने की बात भी तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही थी। उसके बाद ना तो यहां किसी और अध्यापक की व्यवस्था की गई और ना ही इस विद्यालय को दूसरे स्कूल में अटैच किया गया।

इस पर जब न्यूज़ स्टूडियो ने  कार्यकारी प्रधानाचार्य पदम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया   कि प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यालय में दो शिक्षकों की अति आवश्यकता है , लेकिन विभाग से बार बार विनती करने के बावजूद अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई।

पौड़ी | प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर विपक्ष का हंगामा

इसके बाद हमारे संवादाता ने   खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा सचिव के निर्देशों के अनुसार जनपद हरिद्वार के कक्षा एक से दस के सभी विद्यालयों का मर्जीकरण किया जा रहा है जल्द ही ये कार्य पूरा होगा |

सम्बंधित अधिकारियो ने जल्द समस्या के निवारण का आश्वासन तो  दिया  लेकिन अब देखना होगा की अधिकारी कितना अपनी बात पर खरे उतरते है और इस विद्यालय में पढ़ रहे 145 बच्चों के भविष्य को कैसे सवारते है |