Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोहली के पास विराट सेना: गावस्कर

1 min read
गावस्कर को उम्मीद है कि कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास सर्वकालिक महान भारतीय टीम बनने का अवसर होगा।
गावस्कर

गावस्करनई दिल्ली | दिग्गज क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सर्वकालिक महान भारतीय टीम बनने का अवसर होगा। गावस्कर ने कहा कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज जीत लेती है तो वह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम होगी। पूर्व कप्तान ने साउथ अफ्रीका को भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया क्योंकि इस देश में भारत ने कोई सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। यहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह मौजूदा वक्त मे टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम होने का रुतबा हासिल कर लेगा। गावस्कर के मुताबिक इस भारतीय टीम में बल्ले और गेंद दोनों से मैच विनर मौजूद हैं और यही खूबी उन्हें अतीत की टीमों से अलग करती है।

गावस्कर ने कहा, ‘एक पुरानी कहावत है कि कप्तान और कोच उतने ही अच्छे होते हैं जितनी अच्छी उनकी टीम होती है और यह बात बिलकुल सच है। भारतीय टीम के पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसा अतीत की बहुत कम भारतीय टीमों के साथ हुआ है। उनके पास बड़ा मौका है कि वह इंग्लैंड और खास तौर पर साउथ अफ्रीका में जीत हासिल कर सर्वकालिक महान भारतीय टीम होने का रुतबा हासिल करे।’

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के लिए सिर्फ साउथ अफ्रीका ही बाकी है जहां उसने जीत हासिल नहीं की। भारत फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड को हराकर उसने यह मुकाम हासिल किया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]