December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शारीरिक उपचार हेतु आस्था में विस्वास

शारीरिक उपचार हेतु आस्था में विस्वास

भगवानपुर| जहाँ एक तरफ भूत प्रेत से परेशान होकर लोग बाबाओ से अपने मरीज़ को स्वस्थ कराने के लिये उनके चक्कर काटते है, वहीँ दूसरी ओर  कुछ लोग बाबाओं के पास न जाकर अपने मरीज़ों को पीर वालों की दरगाह पर ले जाते है और उनके मरीज़ों को शिफा भी मिलती है  आपको बता दें कि भगवानपुर तहसील अंतर्गत ज्वालापुर विधानसभा स्थित हजरत साबिर पाक से 18 किलोमीटर दूर शाहमनसूर गाँव है,  जहां तकरीबन एक हजार साल पुरानी दरगाह हजरत शाह मसूर रहमतुल्ला इलैह पर लोग दूरदराज से आते है। लोग हाजरी लगाकर अपने बीमारों  के लिये अकीदत के साथ शिफा की दुआ मांग कर उनके ठीक होने का इंतजार करते है। वही दरगाह पर रहने वाले खादिम का कहना है कि जिन लोगो को भूत प्रेत का असर होता है वो यहां आकर ठीक हो जाते है। वही खादिमो का कहना है कि दरगाह परिसर में सरसों के तेल का एक घड़ा है। जिसमे सभी जायरीन तेल डालते है जो कभी भरता नही है। उसी घड़े से मरीज़ लोग तेल लेकर जाते है और शरीर मे दर्द होने पर इस तेल को दर्द की जगह पर लगाया जाता है, जिससे मरीज़ को काफी फायदा होता है। हजारों सालों से देश विदेश से लोग यहां आते हैं और खिराजे अकीदत पेश कर अपने मन की मुरादों को पाते है।