December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बंशीधर भगत पहुंचे हरिद्वार; सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच पर दिया बयान

बंशीधर भगत आज यहां भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

 

हरिद्वार | प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेशों के बाद हरिद्वार पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि आरोप गंभीर हैं लिहाजा इस मामले में अब हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

बंशीधर भगत आज यहां भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में भाजपा के 26 मंडलों का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया है। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बतौर मुख्य प्रवक्ता शिरकत की। 4 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सभी मंडलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

2022 विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की यह बड़ी कसरत मानी जा रही है। शिविर में शिरकत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को लेकर अभी से जनता के बीच जाना शुरू करें और जनता को इन योजनाओं से अवगत कराएं।