December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2,197 करोड़ रहा

बैंक की आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 20,482.26 करोड़ रुपए हो गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2,197 करोड़ रहा

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 2,197 करोड़ रहानई दिल्ली | सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 2,197 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 1,061 करोड़ रुपए रहा था।

बैंक की आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 20,482.26 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 20,407.45 करोड़ रुपए थी। वहीं आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 17,963 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,496.71 करोड़ रुपए थी।

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 7.25 प्रतिशत पर आ गईं। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8.48 प्रतिशत पर थी।