Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराए 3 ड्रग्स तस्कर

1 min read
तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है।
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा मार गिराए 3 ड्रग्स तस्कर

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा मार गिराए 3 ड्रग्स तस्करश्रीनगर | जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते मादक द्रव्य से जुड़े तक्करों की खैर नहीं है। सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 3 पाकिस्तानी ड्रग तस्करों को मार गिराया। इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है।

बीएसएफ के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने स्मगलिंग की कोशिश कर रहे तीन ड्रग्स स्मगलरों को ढेर कर दिया। इनके पास से 36 पैकेट हेरोइन बरामद हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है। बीएसएफ के मुताबिक, 6 फरवरी के तड़के बीएसएफ जवानों को सांबा में तस्करों द्वारा ड्रग्स की स्मगलिंग करने की जानकारी मिली।

इसके बाद बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को ढेर कर दिया। इनके पास से 36 पैकेट, करीब 36 किलो ड्रग्स मिली है। बीएसएफ के मुताबिक, ये ड्रग्स हेरोइन हो सकती है। इलाके में सर्च जारी है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं। जनवरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के खिलाफ 11 मुठभेड़ें हुई हैं। इनमें 21 आतंकी ढेर हुए हैं। पिछले 2 महीने में जम्मू कश्मीर में 9 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं।