Home उत्तराखंड टॉप गणतंत्र दिवस परेड में बाबा केदारनाथ की दिखेगी झलक

गणतंत्र दिवस परेड में बाबा केदारनाथ की दिखेगी झलक

केदारनाथदेहरादून | गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का भी चयन किया गया है। राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार केदारखंड की झलक दिखेगी।

उत्तराखंड की झांकी में राज्य पुष्प, राज्य पशु और पक्षी एक साथ नजर आएंगे। उपनिदेशक केएस चौहान ने झांकी की थीम, डिज़ाइन, मॉडल व संगीत का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके बाद गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकी का चयन किया गया।

चमोली | कड़ाके की ठंड में भी जीतू बगडवाल नृत्य का आयोजन

केएस चौहान ने बताया कि झांकी के आगे के हिस्से में राज्य पशु कस्तूरी मर्ग, राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल देखेंगे। वहीं पिछले हिस्से में केदारनाथ मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं को दर्शाया गया है। रक्षा मंत्रालय में झांकी के चयन के लिए 6 दौर की मंत्रणा हुई जिसमें उत्तराखंड की झांकी जगह बनाने में कामयाब रही।

You may also like

Leave a Comment