December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं व कई मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार | रोशनाबाद के नवोदय नगर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्येक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानि ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं व कई मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिडकुल थाना प्रभारी एल एस बुटोला का भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल अभी समाप्त नहीं हुआ है और कोरोना की वैक्सीन भी अभी तक नहीं बन पाई है। आज जब हम कोरोना के पैरामीटर को देखते है तो आये देश की अपेक्षा काफी हद तक एक चुनोती भरा है लेकिन फिर भी हम उसके खात्मे को लेकर प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किये वो वास्तव में कोरोना योद्धा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्ये चिकित्साधिकारी हरिद्वार शम्भू कुमार झा के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, शिवालिक नगरपालिका परिषद अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ अन्य कई गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचे।