February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्यों बैठे पूर्व शिक्षा मंत्री उपवास पर? यहाँ पढ़ें

मंत्री प्रसाद नैथानी 5 सितंबर को शिक्षकों के साथ होने वाले वर्चुअल संवाद के विरोध में उपवास पर बैठे हैं।

 

देहरादून: पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी गुरुवार से उपवास पर बैठे। मंत्री प्रसाद नैथानी 5 सितंबर को शिक्षकों के साथ होने वाले वर्चुअल संवाद के विरोध में उपवास पर बैठे हैं।

नैथानी ने इस वर्चुअल संवाद से कोरोना संक्रमण बढ़ने की चिंता जताई है। उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम के लिये शिक्षकों को सेंटर्स पर आने के लिये कहा गया है जो बिल्कुल गलत है।

उनका कहना है कि इस स्थिति में एक एक सेंटर् पर 300 से 400 शिक्षकों के पहुंचने पर सामजिक दूरी बनाने में दिक्कत हो सकती है और स्थिति बिगड़ सकती है।