Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ट्यूशन फीस को लेकर निजी विद्यालयों की प्रेसवार्ता

विद्यालयों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते निजी विद्यालय खस्ता हालत में पहुँच गए हैं।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: कोरोना महामारी के चलते अप्रैल माह से सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को सरकार द्वारा विद्यालयों को छुटिटयां देने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद अब तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों की छुटिटयां चल रही है। सरकार द्वारा विद्यालयों को बच्चों से फीस न लेने के निर्देश भी दिए गए थे।

लेकिन अब निजी विद्यालयों के प्रबंधक भी एक जुट होते दिख रहे हैं। इसी को लेकर आज सितारगंज ब्लॉक के निजी विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा एक जुट होकर महाराजा अग्रसेन में प्रेसवार्ता की गई। विद्यालयों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते निजी विद्यालय खस्ता हालत में पहुँच गए हैं। अप्रैल माह से बच्चों की फीस नहीं जमा हुई है और लगातार बच्चों की छुट्टियां चल रही है जिससे बच्चों का भाविष्य भी खतरे में पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है कि बच्चों को ऑन लाईन शिक्षा देने वाले विद्यालय अपनी ट्यूशन फीस ले सकते हैं लेकिन कुछ अभिभावक इसका विरोध कर रहे है और ऑनलाईन पढ़ाई का विरोध करते हुए ट्यूशन फीस देने से भी मना कर रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी अभिभावक को कोई परेशानी है तो स्कूल आकर बताये जिससे समस्या का हल निकाला जायेगा, लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें और बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाई करवायें।उनका कहना है कि अभिभावक ट्यूशन फीस जमा करें तभी निजी विद्यालय चल सकेंगे।