December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: अवैध मेडिकल स्टोरों, झोलाछाप डॉक्टरों पर छापा

छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गई जिसके बाद पांच मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिकों को सीज कर दिया गया।
हरिद्वार: हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना अनुमति के चल रहे मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बावजूद इसके बेखौफ झोलाछाप धड़ल्ले से लोगों का इलाज कर उनके जीवन को मुश्किल में डाल रहे हैं।
आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रोशनाबाद और गढ़ मीरपुर क्षेत्र में दर्जनभर अवैध मेडिकल स्टोरों और झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गई जिसके बाद पांच मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिकों को सीज कर दिया गया।
इससे पहले भी ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई में कई मेडिकल स्टोर पर ताला लगवाया गया है। बावजूद इसके क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मेडिकल स्टोरों का जाल फैला हुआ है।