यहाँ भी बाज़ नहीं आ रहे: क्वारंटीन सेंटर्स में हो रही हैं चोरी
दौर कैसा भी हो, कुछ आदतें हमारे देश में छूटे नहीं छूट सकतीं। आलम ये है कि कोरोना से भी दो-दो हाथ कर लेंगे पर आदत नहीं छोड़ेंगे।
ख़ास बात:
- क्वारंटीन सेंटर्स में हो रही हैं चोरी
- चादरों को भी नहीं छोड़ रहे चोर
- अब होगा डिस्पोजेबल चादरों को इस्तेमाल
- कोरोना के साथ-साथ थमेगा चोरी का सिलसिला
देहरादून: दौर कैसा भी हो, कुछ आदतें हमारे देश में छूटे नहीं छूट सकतीं। आलम ये है कि कोरोना से भी दो-दो हाथ कर लेंगे पर आदत नहीं छोड़ेंगे। बीते दिनों देहरादून में कई क्वारंटीन सेंटर्स से चादर चोरी की घटनायें सामने आ रही हैं। चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दून जिला प्रशासन की ओर से इसका तोड़ खोजा जा रहा है।
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कपड़ों की चादरों की जगह डिस्पोजेबल चादरों को इस्तेमाल में लाया जाएगा ताकी कोरोना संक्रमण रोकने के साथ ही चादर चोरी की घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।