December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शिक्षा मंत्री की वीडियो कांफ्रेंस – ऑनलाइन गुणवत्ता पर चर्चा

शिक्षा मंत्री ने टेलीकॉम कंपनियों को भी निर्देशित किया है कि सभी क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा दें, ताकि दूर दराज के बच्चों को भी पढ़ाई में कोई परेशानी न आए।

खास बात:

  •  शिक्षा मंत्री की स्कूलों के साथ कॉन्फ्रेंस
  • अध्यापकों और प्रधानाचार्यों से ली गई राय
  • शिक्षा में ऑनलाइन गुणवत्ता लाने पर दिया गया ज़ोर
  • जुलाई से स्कूलों को खोलने की गई अपील 
  • टेलीकॉम कंपनियों से की सहयोग की अपील

पौड़ी: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज प्रदेश के स्कूलों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। ‘अटल जनता दरबार’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षकगणों से लॉक डाउन के समय में शिक्षा दीक्षा को दुरुस्त किये जाने के बारे चर्चा की। माननीय मंत्री द्वारा सभी शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचायों से राय मशवरा किया गया और पढ़ाई में गुणवत्ता के साथ शिक्षा घर में ही प्रदान की जा सके इसपर विचार विमर्श किया गया।

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने टेलीकॉम कंपनियों को भी निर्देशित किया है कि सभी क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा दें, ताकि दूर दराज के बच्चों को भी पढ़ाई में कोई परेशानी न आए। मंडल शिक्षा अधिकारी महावीर बिष्ट जी ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी विधायकों ने जुलाई से सत्र शुरू करने की मांग की है।