December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दून में 8 मई से ज़मीनों की रजिस्ट्री; जानिये शर्तें

राजधानी में आठ मई से जमीनों की सर्शत रजिस्ट्रियां आरम्भ होंगी। ज़िलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्री के लिए एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
DEPARTMENT OF STAMPS AND REGISTRATION

DEPARTMENT OF STAMPS AND REGISTRATIONदेहरादून: राजधानी में आठ मई से जमीनों की सर्शत रजिस्ट्रियां आरम्भ होंगी। ज़िलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्री के लिए एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसके अलावा, अगर आपको भी रजिस्ट्री करनी है ये हैं ज़रूरी बातें, जो आपका जानना ज़रूरी है:

  1. रजिस्ट्री के प्रक्रिया के लिए एक दिन पहले विभाग कि वेबसाइट registration.uk.gov.in पर आवेदन करना होगा।
  2. अगले दिन का समय मेल के माध्य़म से मिलेगा।
  3. एक रजिस्ट्री से दूसरे के मध्य आधा घंटे का समय होगा।
  4. एक दिन में 10 से अधिक रजिस्ट्री नही होगी।
  5. एक दिन पूर्व शाम तीन बजे तक का समय तय।
  6. रजिस्ट्री के समय अधिवक्ता समेत कुल 5 लोग होगें।
  7. यदि कोई कमी या त्रुटि रह गई है तो समय भी मिलेगा।