दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के वादे झूठे – त्रिवेन्द्र

ख़ास बात:
- केजरीवाल के वादे झूठे – मुख्यमंत्री
- अन्ना हजारे का इस्तेमाल करके की गई राजनीति, दिल्ली की जनता कर रही है खुद को ठगा हुआ महसूस।
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली चुनाव प्रचार में भागीदारी कर दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो झूठे वादे किए वे उन्हें पूर्ण करने में सक्षम नहीं हो पाए और इस वजह से दिल्ली की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है ।
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जामिया व शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन भी उन्हीं के द्वारा रचा एक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता पूरी तरह प्रभावित है और निश्चित रूप से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (@tsrawatbjp) जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नांगलोई विधानसभा एवं किराड़ी विधानसभा में @BJP4India प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री @TheAnilGoyal भी मौजूद रहे।@BJP4Delhi pic.twitter.com/qmQASNlqpo
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 2, 2020
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जनता का प्यार देखकर यह विश्वास हो गया कि दिल्ली चुनाव में नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे, किराड़ी विधानसभा की जनता से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल झा जी के पक्ष में 8 फरवरी होने वाले मतदान में वोट की अपील की।#BJPinTheHeartOfDelhi#Vote4BjpInDelhi pic.twitter.com/X9Jvhpghhl
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) February 2, 2020