February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र में बना पोलिनेटर पार्क

वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी में चार एकड़ भूमि में पॉलिनेटर पार्क विकसित किया गया है |

 

हल्द्वानी / नैनिताल | वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी में चार एकड़ भूमि में पॉलिनेटर पार्क विकसित किया गया है , जिसका मुख्य उद्देश्य उन जीवो को संरक्षित करना है जो प्रकृति में परागण का काम करते है ।

पौड़ी | पानी-पानी हुई 27 करोड़ की पेयजल पंपिग योजना

जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए पॉलिनेटर पार्क बनाया गया है जिसमें वनस्पतियों की वो प्रजातियां लगाई गई हैं जो तितली किट पतंगों मधुमखियों और चिड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं ,इस से दो तरह से जैव विविधता को संरक्षित किया जा सकेगा , किस्म किस्म के फूलों की प्रजातियां जहां तितलियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी वहीं मीठी नीम ,शहतूत आदि फलदार पौंधे चिड़ियों को अपनी ओर लुभाएंगी , इस पार्क में जैव विविधता को बैलेंस करने के लिए तितलियों और उन पक्षियों के लिए संरक्षित करने का काम किया जा रहा है जो को बनाए रखने के लिए सहायक सिद्ध होते हैं ।

31 दिसम्बर पर होटलों, रिसॉर्ट्स में पार्टी करना पड़ सकता है महंगा