दुःखद: पाबौ में वाहन दुर्घटना में दो की मौत
पौड़ी | पाबौ विकासखंड में देर रात धुनेट मोटर मार्ग पर हुई ट्रक दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। सूचना के मुताबिक़ ट्रक कुछ दिनों पूर्व खराब हो गया था जिसे ठीक करने के बाद पाबौ की ओर लाया जा रहा था। लेकिन कुछ दूरी पर ही ट्रक अनियंत्रित हो कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
और शुरू हुआ उम्मीदों से जुड़ा… नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल!
पाबौ चौकी प्रभारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ट्रक के चालक व परिचालक ने कोटद्वार से पार्टस मंगाए थे। बुधवार रात को पार्टस लगाने के बाद चालक व परिचालक ट्रक को लेकर पटोटी गांव की ओर लौट रहे थे कि अचानक कुछ दूर जाने के बाद ही ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
कलयुगी माँ ने फेंका दो दिन के नवजात को जंगल में
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने करीब साढे 11 बजे पुलिस को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किए। एक व्यक्ति वाहन से दूर छिटक गया था जबकि एक व्यक्ति वाहन के नीचे दबा हुआ था। दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए एसएचसी पाबौ लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
नेपाली छात्रों और नागरिकों के लिए फिर खुला अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल
मृतकों की पहचान भवानी सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नैनी कपरौली, थलीसैंण व आनंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी पटोटी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी स्वजनों को दे दी गई है।