Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के साथ प्रशासन निपटेगा सख्ती से

साइबर ठगी के मामलों व अन्य अपराधों की लम्बित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के दिए गए निर्देश।

 

पौड़ी | पौड़ी जिले में अब साइबर अपराध भी ज़ोर पकड़ने लगे हैं। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा हेतु सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक बैठक की गयी।

पौड़ी | छात्रा पर जानलेवा हमले के 19 दिन बाद भी आरोपी फरार

इस मीटिंग में आईटी एक्ट के मामले छाए रहे जिसमें बताया गया कि जिले में अब आईटी एक्ट के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन को आईटी एक्ट के मामलों को गम्भीरता से लेकर इनमें त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिले के सभी थानों को दिए हैं।

पौड़ी | दीपावली के आते ही लौटी बाजारों में रौनक, प्रशासन की विशेष तैयारी

इसके साथ ही इन मामलों की विवेचना आईटी सेल किन बातों को ध्यान में रखकर करे इसके भी निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशियल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखने को कहा है जिससे साइबर क्राइम की घटनाओं को रोका जा सके।

बीस वर्षों के बाद – क्या यही है अपने सपनों का उत्तराखंड?

बीते माह ही एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक युवक उसे इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा व उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। ऐसे में एसएसपी ने इसी प्रकार से विवेचनाओं में तेज़ी दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं साइबर ठगी के मामलों व अन्य सभी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसएसपी ने दीपावली पर भी मुस्तैदी बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।