December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कोरोना जांच करने वाले ही दिखा रहे लापरवाही

जांच करने वाले इन लोगों के पास न तो पीपीई किट है, और न ही हाथों में ग्लव्स।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

रोशनाबाद, हरिद्वार | हरिद्वार के रोशनाबाद में स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में निःशुल्क कोरोना जांच की जा रही है। यूँ तो ये कदम प्रशंसनीय है, लेकिन विडंबना ये है कि अगर आप गौर से देखेंगे तो पायेंगे कि जांच करने वाले इन लोगों के पास न तो पीपीई किट है, और न ही हाथों में ग्लव्स।

हरिद्वार | रख-रखाव के लिए घाटों को दिया जाएगा गोद

ऐसे में इन कर्मचारियों द्वारा कोरोना के खतरे को और बढ़ावा देने के संकेत दिए जा रहे हैं। ज़ाहिर है इस तरह की लापरवाही के अंजाम घातक साबित हो सकते हैं, जहाँ खुद एक ज़िम्मेदार भूमिका निभाने वाले ये स्वास्थ्य कर्मचारी बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैय्या इख्तियार करते हुए देखे जा सकते हैं।

फरीदाबाद के बाद अब आया लव जिहाद का मामला हरिद्वार में; लड़की बाल-बाल बची

अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या इन कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई की जाएगी?

महाकुंभ ’21 | कनखल स्थित विश्वप्रसिद्ध सतीकुण्ड में जलेगी अखंड ज्योत