92 साल की लता मंगेशकर ने सिंगिंग में पूरे किए 80 साल
फीचर| स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सिंगिंग करियर को 80 साल पूरे हो चुके हैं। 92 साल की लता ने इस बात का खुलासा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया। उन्होंने लिखा, 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे।
आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है। मुझे विश्वास है कि आपका प्यार,आशीर्वाद मुझे हमेशा यूं ही मिलता रहेगा। लता जी का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच के कलाकार और गायक थे। लता जी को बचपन से ही गाने का शौक था और म्यूजिक में उनकी दिलचस्पी भी शुरू से ही थी। लता ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया।
हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री साल 1947 में फिल्म ‘आपकी सेवा’ के जरिए हुई। उन्होंने अब तक 36 भाषाओं में करीब 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। साल 2015 में लता जी ने आखिरी बार निखिल कामत की फिल्म ‘डुन्नो वाय 2’ में गाना गाया था, उसके बाद से वो अब तक सिंगिग से दूर हैं।
फिल्मों का विलेन बना रियल लाइफ हीरो
फिल्मों में अक्सर विलन के रोल में नजर आने वाले एक्टर प्रकाश राज रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं। प्रकाश अक्सर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। अब हाल ही में प्रकाश ने एक अनाथ दलित लड़की की मदद की है, जिसे लेकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
दरअसल, इस लड़की ने UK जाकर पढ़ाई करने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने में प्रकाश राज ने उसकी मदद की। इसके अलाव UK में जॉब दिलाने में भी प्रकाश ने लड़की की हेल्प की है। पॉपुलर फिल्ममेकर नवीन मोहम्मदाली ने पोस्ट शेयर कर प्रकाश के इस नेक काम की जानकारी दी है। नवीन मोहम्मदाली ने प्रकाश राज और लड़की फोटो शेयर कर लिखा, “धन्यवाद और प्रकाश राज को सलाम। उन्होंने एक अनाथ गरीब मेधावी दलित लड़की श्रीचंदन की आर्थिक मदद की। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन करवाया। उसकी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करवाई और अब उसके लिए वहां नौकरी खोजने के लिए फंड भी दिया है। किसी के जीवन में बदलाव लाने के लिए थैंक्स सर।”