Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

61 लोगों को राष्ट्रीय हर्षल सम्मान से किया सम्मानित

1 min read
  • दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाजार आरम्भ
  • लोहड़ी में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

देहरादून | हर्षल फाउंडेशन की ओर से दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन होटल कैलिस्टा में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय हर्षल सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें 60 लोगों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। दोपहर के सत्र में देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलाॅजी फेस्टिवल की ओर से वुमन काॅनक्लेव का आयोजन किया गया जिसमें महिला उद्यमियों के सार्थ उनके कार्य की चर्चा की गई। सांय सत्र में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्य मंत्री खनन राजकुमार पुरोहित, गवर्नर लायंस क्लब एके कांबोज, डा सुनील अग्रवाल, सुशीला बलूनी, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता मौजूद थे। इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने सभी का शॅाल पहना कर पौधे के साथ सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्षल फाउंडेशन की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने महिला उद्यमियों को जो यह मंत्र प्रदान किया है वह काबिले तरीफ है और जो महिलाएं घर से कार्य कर रही है उनके लिए बहुत जरूरी है कि इस तरह के आयोजन होते रहे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्य मंत्री खनन राजकुमार पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में कथक डांसर स्वीटी गुंसाई ने अपनी प्रस्तुति से भी को मंत्रमुग्ध किया।

इसके उपरंत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले 61 लोगों को संस्था की ओर से प्रतीक चिंह दे कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गजेंद्र रमोला, हिमानी बंसल, हर्ष चैहान, कमली भट्ट, कंचन ठाकुर, कविता अग्रवाल, मधु जैन, कंजु कटारिया, मयंक गर्ग, मीरा गुप्ता, मीनाक्षी अग्रवाल, मीनाक्षी हवेलिया, मोनिका अग्रवाल, नलिनी तनेजा, नुपुर गुप्ता, पार्वती पांडेय, रमनप्रीत कौर, प्रेमलता, राहुल सोनकर, उमा सेंगल, रिम्मी, रिंकी कपूर, रितु गोयल, रीता गोयल, सरिता अग्रवाल, सुभासिनी डिमरी, शशि कांत, शिव नारायण, सुनीता गुप्ता, त्रिशला मलिक, मीनाक्षी अग्रवाल वर्षा गोयल, गुलशन सरीन, अमित खन्ना, अनंत मेहरा, अंजना साहनी, अनु गोयल, अनूप काॅल, भारती पांडेय, बिमला गाॅड, दीपक जेठी, डाॅली डबराल, डा अनुभा पुंडीर, डा हरलीन काॅर, भारती सकलानी, शिवानी कौशिक गुप्ता, सुशीला बलूनी, सुनीता गुप्ता, रीना गोयल, आफताब अजमत, राजेश बड़थ्वाल, दीपक बड़थ्वाल, पारस नेगी, मीना नेगी, अनिल डोगरा, नवीन थलेड़ी, प्रवीन डंडरीयाल, मधु बिष्ट शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की आॅर्गेनाईजिंग टीम नवीन सिंघल, प्रिया गुलाटी, आरएस गोयल, दिनेश सी गोयल, अर्चना सिंघल, श्रीकांत श्री, हिमांशु परिहार, कल्पना अग्रवाल, अमिता गोयल, प्रवीन शर्मा, बबीता गुप्ता आदि शामिल थे।

लोहड़ी का कार्यक्रम भी किया गया आयोजित। सांय सत्र में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरबंस कपूर एवं विषेश अतिथि केजी बहल, शिवसेना से गौरव कुमार, रचना पांधी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न डांस ग्रुप्स की ओर से कलचर्ल परफाॅरमेंस दी गई। इसके उपरांत लोहड़ी जला कर सभी आमंत्रित अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]