Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

15 वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करने के प्रयास

विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण। 
  • विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
  • 15 वर्षो से बंद है आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट

ऋषिकेश, देहरादून | जहां पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपने प्रकोप से कहर बरपा रखा हैं वही उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजो के चलते ऑक्सीजन की कमी से यह खतरा और ज्यादा जानलेवा बना हुआ है।

हालात के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आईडीपीएल फैक्ट्री में 15 वर्षो से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करने के लिए वे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात करंगे ताकि इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को कम किया जा सके। यह ऑक्सीजन प्लांट मरीजो के लिए जीवन रक्षक का काम करेगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]